मोतिहारी, मई 11 -- शहर के सदर अस्पताल व रेडक्रॉस में एक यूनिट निगेटिव ब्लड अगर लेना हो तो डोनर को दो यूनिट पॉजिटिव ब्लड देना होता है। यह नियमित डोनरों के साथ अनियमित डोनरों को बहुत भारी लगता है। नियमित डोनर अनिरुद्ध लोहिया का कहना है कि ऐसी व्यवस्था मोतिहारी को छोड़कर भारत वर्ष में कहीं नहीं है। उन्होंने इसे अमानवीय बताते हुए कहा कि इस प्रावधान को बदलना जरूरी है। नियमित डोनरों ने कहा कि कई व्यवस्थाओं में सुधार की जरूरत है। रेडक्रॉस में दिन में खून के बदले खून लेने जाने पर नौ सौ रुपये लगता है। वहीं रात में जाने पर 1100 रुपये लिया जाता है। इस व्यवस्था से खून के लिये जरुरतमंदों पार आर्थिक बोझ व परेशानी बढ़ती है। इसके अलावा उसे चौबीस घंटे खुला रख सेवा देने का प्रावधान है। लेकिन रेडक्रॉस के गेट में रात में ताला लग जाता है। बार-बार चल्लिाने के ...