सुल्तानपुर, फरवरी 15 -- जयसिंहपुर, संवाददाता बिरसिंहपुर सौ बेड अस्पताल में सुविधाओं के न मिलने के चलते प्रसव सेवा बंद होने के कगार पर पहुंच गई है। अस्पताल में एक गाइनकोलाजिस्ट और दर्जनभर महिला नर्सिंग आफीसर की तैनाती है। जयसिंहपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के बिरसिंहपुर सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में तत्कालीन अपर निदेशक अयोध्या डा. सुशील प्रकाश चौधरी की सख्ती के बाद प्रसव सेवा 30 मई 2024 को शुरू हुई। जिसके बाद अस्पताल में प्रसव कराए जा रहे थे। अस्पताल में अभी तक 46 प्रसव हुए हैं। जनवरी माह से लेकर अब तक सिर्फ एक ही प्रसव कराया गया है। इससे तो जाहिर होता है कि प्रसव सेवा लगभग बंद होने की दशा में है। बताया जाता है अस्पताल में प्रसव के बाद जन्म प्रमाण पत्र न बन पाना प्रसव सेवा में कमी आने की मुख्य वजह है। इस ओर अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत...