नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- एक वक्त भारत में WhatsApp की टक्कर में स्टिकर्स और खास फीचर्स वाला ऐप Hike बहुत तेजी से लोकप्रिय हुआ था और आपने भी इसे यूज जरूर किया होगा। बीते 13 सितंबर को Hike फाउंडर और CEO कविन मित्तल ने घोषणा की है कि इस ऐप को अब पूरी तरह बंद किया जा रहा है। दरअसल, भारत सरकार ने प्रमोशन एंड रेग्युलेशन ऑफ ऑनलाइ गेमिंग ऐक्ट, 2025 लागू किया है और रियल-मनी गेमिंग ऐप्स पर बैन लगाया है। इसका असर Hike पर भी पड़ा है। साल 2012 में लॉन्च हुआ Hike मेसेजिंग ऐप भारत में WhatsApp का ऑप्शन बन रहा था और कड़ी टक्कर दे रहा था। इसमें शुरुआत में ही कई यूनीक फीचर्स, जैसे- स्टिकर्स, ऑफलाइन मेसेजिंग और यूनीक पर्सलाइजेशन दिए गए थे और युवाओं के बीच ऐप खूब लोकप्रिय हुआ था। हालांकि, बाद में वॉट्सऐप ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली और इस ऐप के ऐक्टिव यूजर्स तेज...