नई दिल्ली, अगस्त 19 -- दिल्ली की सड़कों पर जाम और पार्किंग की मनमानी वसूली से हर कोई त्रस्त है। लेकिन, अब दिल्ली नगर निगम (MCD) ने कमर कस ली है और पार्किंग व्यवस्था को चमकाने के लिए बड़े सुधारों की योजना बना रहा है। स्मार्ट पार्किंग से लेकर डिजिटल भुगतान तक, एमसीडी की ये योजनाएं दिल्लीवासियों को बड़ी राहत दे सकती हैं।पार्किंग को बनाया जाएगा हाई-टेक MCD अब पार्किंग को हाई-टेक बनाने की ओर बढ़ रहा है। एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, पार्किंग स्थलों को स्मार्ट पार्किंग में बदला जाएगा, जहां मोबाइल ऐप के जरिए पार्किंग स्लॉट बुक करना मुमकिन होगा। यानी अब गाड़ी खड़ी करने से पहले ही आप अपनी जगह पक्की कर सकेंगे। नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) के साथ मिलकर एक खास ऐप तैयार करने की बात चल रही है। इस ऐप में पार्किंग की एंट्री और एग्जिट का समय...