नई दिल्ली, अगस्त 3 -- कॉल रिकॉर्डिंग करते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। पॉप्युलर कॉल आईडी और स्पैम ब्लॉकिंग ऐप Truecaller ने ऐलान किया है कि वह iPhones के लिए कॉल रिकॉर्डिंग को 30 सितंबर से बंद करने वाला है। टेक क्रंच की रिपोर्ट के अनुसार ट्रूकॉलर के हेड ऑफ iOS नकुल काबरा ने कहा कि कंपनी ने आईओएस पर कॉल रिकॉर्डिंग को हटाने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि वह लाइव कॉलर आईडी और ऑटोमैटिक स्पैम कॉल ब्लॉकिंग जैसे दूसरे फीचर्स पर ज्यादा फोकस करना चाहती है।जून 2023 में इंट्रोड्यूस हुआ था ट्रूकॉलर का कॉल रिकॉर्डिंग फीचर जून 2023 में इंट्रोड्यूस हुआ ट्रूकॉलर का कॉल रिकॉर्डिंग फीचर शुरुआत में iPhone पर पेड सब्सक्राइबर्स को ऑफर किया जा रहा था, लेकिन बाद में इसे ऐप के एंड्रॉइड वर्जन में भी ऑफर किया जाने लगा। ऐपल किसी थर्ड पार्टी ऐप को कॉल रिकॉर्ड करने की...