गिरडीह, अक्टूबर 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह शहर के सभी खुले और खतरनाक नाली और नाले पैक्ड (स्लैब लगाकर बंद) होंगे। पिछले महीने शहर के गांधी चौक के पास नाले में गिरने से दो वर्षीय बच्चे की मौत होने के बाद नगर निगम ने अब जो प्लानिंग की है, उसमें सभी खुले और खतरे के नाली एवं नाले को पैक्ड किया जाएगा। महापर्व छठपूजा के बाद से ऐसे नाले को स्लैब से बंद करने की मुहिम तेज होगी। फिलहाल शहर के सभी खुले और खतरनाक नाले की सूची नगर निगम बना रही है, जिसे योजनाबद्ध तरीके से स्लैब लगाकर बंद करने का काम करेगी। फिर ना बहे कोई और जिंदगी: शहर में अब भी कई खुले और खतरनाक नाले हैं, जो लोगों को निगलने का इंतजार कर रहे हैं। ये नाले घनी आबादीवाले इलाके में है। यहां छोटे-छोटे बच्चे भी सड़क पर खेलते दिख जाते हैं। कोई भी बच्चा गलती से नाले में गिर गया तो वह कहां...