जमशेदपुर, फरवरी 18 -- जमशेदपुर। छोटा गोविंदपुर से ट्यूब डिवीजन गेट तक भारी वाहनों की पार्किंग बंद हो गई है। पंचायत प्रतिनिधियों के उग्र रुख के कारण फिलहाल कोई वाहन चालक सड़क किनारे वाहन लगाने का जोखिम नहीं उठा रहा है। चार दिन पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों के विरोध के बाद करीब दो दर्जन ट्रक, ट्रेलर और डंपर के शीशे फोड़ दिये गये थे। इसके बाद वाहन चालकों ने सड़क किनारे पार्किंग बंद कर दी है। उल्लेखनीय है कि जेम्को में 11 फरवरी की रात स्टेशन से वापस लौटते समय एक स्कूटी को तेज गति भारी वाहन ने चपेट में ले लिया था। उस दुर्घटना में मौके पर ही स्कूटी पर सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई जबकि पुत्र घायल हो गया था। इस घटना के बाद ही स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़का था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...