बदायूं, सितम्बर 20 -- मुजरिया। बंद पड़े अपने स्कूल में भूसा लेने गए इंटर के छात्र की अज्ञात लोगों ने गला घोंटकर कर कर दी। हत्या के बाद छात्र का शव स्कूल परिसर में पेड़ के नीचे पड़ा मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हत्या किसने और क्यों की पुलिस इसकी जांच में जुटी है। मामला मुजरिया थाना क्षेत्र के परमू गांव का है। यहां के रहने वाले रामबहादुर शर्मा का 18 साल का बेटा अंशु, जो इंटर में पढ़ता था। गुरुवार शाम गांव के बाहर बने अपने ही बंद पड़े स्कूल में भूसा लेने के लिए गया था। काफी समय तक अंशु जब घर नहीं लौटा तो पिता रामबहादुर शर्मा देखने गए, तो अंशु बेहोशी की हालत में मिला। इसके बाद परिवार के लोग उसे ...