सीतापुर, जुलाई 16 -- हरगांव, संवाददाता। हरगांव क्षेत्र के ग्राम ओझियापुर के प्राथमिक विद्यालय को विलय करने के बाद भी विद्यालय प्रांगण में बच्चे पढाई करने पहुंचे। छात्रों ने तीन किलोमीटर दूर दूसरे विद्यालय में स्कूल विलय का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। क्षेत्र के ग्राम ओझियापुर मजरा सलारपुर में प्राथमिक विद्यालय संचालित है, जिसमें लगभग 57 विद्यार्थी शिक्षा गृहण कर रहे थे। परंतु प्रदेश सरकार आदेश के बाद प्राथमिक विद्यालय को बंद कर नामांकित बच्चों को नजदीक के विद्यालयों में समाहित किया गया है। जुलाई माह में जब विद्यालय खुले तो ओझियापुर स्कूल के बच्चे स्कूल पहुंचे तो पता चला कि स्कूल बंद है। पास के लगभग दो किमी दूर गांव सलारपुर स्थित स्कूल में जाना पड़ेगा। इसके बाद सेओझियापुर गांव के बच्चे स्कूल के प्रांगण में शिक्षकों की अनुपस्थित में बैठकर...