बागपत, जुलाई 29 -- कलेक्ट्रेट में आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया। जिसमें जिले में बंद किए गए प्राथमिक विद्यालयों को पुन: खोलने की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन सौंपा। 40 प्राथमिक विद्यालय के बच्चों और उनके अभिभावकों की परेशानी को दूर कराने की मांग की गई। आम आदमी पार्टी के पश्चिमी प्रांत के अध्यक्ष एडवोकेट सोमेंद्र ढाका ने बताया कि सरकारी स्कूल बंद करने से बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। यह स्थिति शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है और सरकार को तुरंत बंद स्कूलों को पुन: खोलने का निर्णय लेना चाहिए। इस दौरान ओमवीर सिंह, बिल्लू प्रधान, धर्म सिंह, राजू, धर्मेंद्र, सोहन पाल, भोपाल सिंह, रोहित चौधरी, अमित कुमार, प्रशांत, प्रियंका आ...