मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में बंद से करीब करोड़ों का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है। मालवाहक गाड़ियां एनएच पर फंसी रही जिसके कारण बाजार समिति में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। खाद्यान्न, आभूषण व कपड़ा बाजार पूरी तरह से प्रभावित रहा। उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के मीडिया प्रभारी सज्जन शर्मा ने बताया कि बंद से शहर में सभी कारोबार मिलाकर 50 करोड़ का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है। सूतापट्टी थोक वस्त्र बाजार पूरी तरह से बंद से प्रभावित रहा। थोक वस्त्र विक्रेता रोशन बंका ने बताया कि मुख्य मार्ग की सभी दुकानें बंद रही। कुछ गलियों के दुकानें खुली भी तो ग्राहक नहीं पहुंच पाए। उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के पूर्व महा मंत्री पुरुषोत्तम लाल पोद्दार ने बताया कि बंद से कारोबार पर काफी असर पड़...