दरभंगा, जुलाई 10 -- दरभंगा, हिटी। भारत बंद के दौरान समर्थकों ने जिले में जगह-जगह यातायात को बाधित किया। बंद समर्थकों ने दरभंगा जंक्शन पर सुबह-सुबह जयनगर से पटना जाने वाली नमो भारत एक्सप्रेस के सामने प्रदर्शन किया। हालांकि यह ट्रेन निर्धारित समय पर दरभंगा से रवाना हुई। वहीं, बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट के इंजन के सामने सैकड़ों बंद समर्थकों ने प्रदर्शन किया व सरकार विरोधी नारे लगाए। इस कारण यह ट्रेन निर्धारित समय 8:20 की जगह 8.24 बजे दरभंगा से रवाना हुई। दरभंगा जंक्शन पर बंद का नेतृत्व राजद के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद यादव उर्फ भोलू यादव ने किया। भोलू यादव ने कहा कि यह महज पुनरीक्षण नहीं, बल्कि गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज के मताधिकार पर सुनियोजित हमला है। उन्होंने कहा कि 1987 से पूर्व के कागजात मांगना लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है...