नैनीताल, मई 1 -- नैनीताल, संवाददाता। सरोवर नगरी नैनीताल में बीती रात हुए बवाल के बाद एक दिन बंद से नगरपालिका को करीब 50 फीसदी का झटका लगा है। टोल बैरियरों पर पर्यटकों के वाहन न के बराबर पहुंचे। वहीं, पालिका की पार्किंग भी 80 फीसदी खाली रही। कुल मिलाकर चुंगियों और पार्किंग में पालिका को 2.16 लाख रुपये का घाटा झेलना पड़ा। गुरुवार को जब प्रदर्शनकारी कोतवाली का घेराव करने पहुंचे, तो पुलिस ने तल्लीताल डांठ से वाहनों को मल्लीताल की ओर जाने से रोक दिया। पर्यटकों के निजी वाहनों और टैक्सियों को वाया भवाली हाईवे से भेजा गया। ऐसे में दिनभर में लेकब्रिज चुंगी से गुरुवार को केवल 364 वाहनों का टोल कटा और 40,040 रुपये की आय हुई। जबकि, बीते बुधवार को 750 वाहनों से 82,500 रुपये की कमाई हुई थी। बारापत्थर चुंगी में बीते बुधवार को 380 वाहनों के टोल से 41,800...