जौनपुर, नवम्बर 17 -- जौनपुर, संवाददाता। जौनपुर जंक्शन पर खराब होकर बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे के लिए जनप्रतिनिधियों ने चिंता जताई है। उनका कहना है कि मामला गंभीर है। यात्री सुरक्षा के के मामले में लापरवाही ठीक नहीं है। मामला पहले रेलवे के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाकर हल कराया जाएगा, नहीं हल होने पर सदन में भी उठेगा। जौनपुर जंक्शन पर सीसीटीवी कैमरे बंद होने से प्लेटफार्म पर होने वाली अपराधिक गतिविधियों से सम्बंधित मामलों में विभाग अनभिज्ञ रह जाता है। रेल सम्पत्ति की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है। दिल्ली में हुए विस्फोट कांड के बाद भी जौनपुर जंक्शन पर सुरक्षा के बाबत जिम्मेदार अधिकारी चेत नहीं रहे हैं। यहां लगाए गए 40 कैमरों में से एक भी नहीं चल रहे हैं। सभी कैमरे एक साल से अधिक समय से बंद पड़े हैं लेकिन रेलवे के अधिकारियों को तनिक भी चिंता नहीं...