अलीगढ़, नवम्बर 22 -- बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सूतमील बीमा नगर में मोबाइल की सिम चालू कराने के नाम पर शातिर ने खाते से हजारों की नगदी पार कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सूतमील बीमा नगर निवासी पंचम सिंह ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उसके मोबाइल की बीते दिनों सिम बंद हो गई। उसने सिम चालू कराने के लिए कस्टमर केयर नंबर 199 डायल किया। कस्टमर केयर होल्डर से बात हुई। उसने उससे सिम चालू करवाने के लिए आधार कार्ड का नंबर व बैंक खाते की अन्य जानकारी ली। इसी बीच शातिर ने पिता के खाते से 98953 रुपए पार कर दिए। मोबाइल पर खाते से रुपए निकलने का मैसेज आया तो वह दंग रह गए। आनन-फानन में बैंक अधिकारियों से संकर्प किया,लेकिन कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिल सका। इंस्पेक्टर शिव प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा ...