किशनगंज, जुलाई 10 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विपक्ष द्वारा बिहार बंद के दौरान सड़कों पर गुंडागर्दी की संज्ञा देते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता सह नगर सभापति इंद्रदेव पासवान ने कहा कि इस तरह की हरकत को जनता देख रही है। सरकार व चुनाव आयोग की मंशा है कि एक भी योग्य मतदाता नहीं छूटे। इसके लिए प्रशासन व पार्टी के लोग गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। लेकिन विपक्ष जनता को गुमराह करके बिहार में अराजक स्थिति पैदा करना चाह रहा है, जिसे सुशासन की सरकार में सफल नहीं होने दिया जायेगा। श्री पासवान ने विपक्ष के बंद पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा विपक्ष झांसाराम की भूमिका में है। चुनाव ने साफ कर दिया है कि एक भी योग्य मतदाता का नाम वोटर लिस्ट नहीं हटाया जायेगा। चुनाव आयोग ने साफ साफ कहा कि वे बिना किसी कागजात के विपत्र जमा कर सकत...