बुलंदशहर, जून 11 -- खुर्जा नगर क्षेत्र के जेवर अड्डा चौराहे के निकट स्थित देसी शराब के ठेके के बंद शटर के नीचे से शराब बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की आपका प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। मामले में आबकारी विभाग की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें लोग बंद शटर के पास बैठे दिख रहे हैं। शटर पर हाथ मारकर शराब लेने का संकेत दिया जाता है, जिसके बाद रुपये लिए जाते हैं। बंद शटर के नीचे गड्ढे से देशी शराब दी जाती है। वायरल वीडियो सुबह करीब आठ बजे की बताई जा रही है। आबकारी निरीक्षक खुर्जा विचित्र कुमार के अनुसार मामला संज्ञान में आया था। इसमें ठेका संचालक को तीन दिन के अंदर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जा...