सहारनपुर, मई 11 -- सहारनपुर/बिहारीगढ़ दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर बने 12 किलोमीटर लंबे वाइल्ड लाइफ एलिवेटेड कॉरिडोर के बंद होने के बावजूद दोपहिया वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। हालांकि गणेशपुर से डाट काली मंदिर तक कॉरिडोर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन डाट मंदिर पर पहुंचने के लिए एलिवेटेड कॉरिडोर से फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अभी जारी है। इसी के चलते कॉरिडोर को दोनों साइड से भारी सीमेंटेड बैरीकेड लगाकर बंद किया है, लेकिन एक बार फिर कुछ समय से एनएचएआई द्वारा लगाए गए अवरोधकों (बैरिकेड्स) को हटाकर या उनके ऊपर से दो-पहिया वाहनों को निकालने का काम धड़ल्ले से जारी है। खास है कि कॉरिडोर पर अभी सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं है, वाहन चालक तेज़ रफ़्तार के साथ सिक्स लेन के बने इस कॉरिडोर पर किसी भी दिशा में चलते नजर आते है, जिसके कारण कॉरिड...