गोपालगंज, जून 10 -- सोमवार की सुबह करीब 11 बजे वृंदावन पेट्रोल पंप के समीप रेस्टोरेंट में लगी आग पूरे इलाके में मचा हड़कंप, हादसे से एनएच-531 पर वाहनों की रफ्तार पड़ गई धीमी थावे। एक संवाददाता उचकागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालगंज-मीरगंज एनएच 531 पर स्थित वृंदावन पेट्रोल पंप के समीप एक बंद रेस्टोरेंट में सोमवार की सुबह करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरे रेस्टोरेंट को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और एनएच-531 पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना मिलते ही थावे थानाध्यक्ष हरेराम कुमार मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही अग्निशमन पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार दमकल वाहन लेकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग...