जामताड़ा, जुलाई 11 -- बंद रेल क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आए शिक्षक, गंभीर रूप से घायल मिहिजाम,प्रतिनिधि। जामताड़ा-चित्तरंजन रेलखंड पर गुरुवार अपराह्न करीब 04:00 बजे बेवा रेलवे क्रॉसिंग का गेट बंद था। रेलवे क्रॉसिंग का गेट बंद होने के बावजूद बाइक सवार शिक्षक शांतनु सेन रेल की पटरियों को पार कर रहे थे। इसी बीच अचानक डाउन रेलवे लाइन पर ट्रेन आ गई। इस ट्रेन के चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल शिक्षक को जामताड़ा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर कर दिया गया। हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट आई हैं। हालांकि उनका मोटरसाइकिल पूरी तरह सुरक्षित है। मौके पर पहुंची मिहिजाम थाना की पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। पुलिस माम...