भदोही, दिसम्बर 3 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के औराई-मिर्जापुर मार्ग स्थित माधोसिंह रेलवे फाटक पर बुधवार की शाम ट्रेन की जद में आकर उन्नाव के युवक की मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। दावा किया गया कि कोई गाड़ी प्रभावित नहीं हुई। हादसा रेलवे फाटक बंद होने के बाद भी पैदल रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ। सूबे के उन्नाव जिले के गांव एवं थाना बिहार निवासी राधेश्याम अपने 40 वर्षीय बेटे प्रेमसागर के साथ थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में किनारे के मकान में रहते हैं। पिता एवं पुत्र बाइक से गांव-गांव घूमकर पकड़ों, बैग आदि में चेन लगाने का काम करते हैं। बुधवार की की देर शाम को प्रेम सागर किसी काम से माधोसिंह रेलवे फाटक की ओर गए थे। उस दौरान ट्रेन नंबर 12334 के आने की सूचना पर फाटक बंद था। युवक ने बंद...