चंदौली, जुलाई 7 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा स्टेशन के समीप सोमवार की सुबह सवा 9 बजे रेलवे क्रासिंग पर अप की फरक्का एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस शव कब्जे में लेकर शिनाख्त करने के प्रयास में जुटी है। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग को अप की फरक्का एक्सप्रेस के आगमन पर सोमवार की सुबह सवा 9 बजे बंद कर दिया गया था। इस दौरान एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति क्रासिंग से गुजरने लगा। इस दौरान क्रासिंग पर खड़े लोग शोर मचाते रहे। लेकिन अज्ञात व्यक्ति अनसुना कर दिया। इसी दौरान गुजर रहा फरक्का एक्सप्रेस की चपेट में आ गया।इससे घटना स्थल पर मौत हो गई। कोतवाली पुलिस शव कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...