मिर्जापुर, जुलाई 11 -- नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद l अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर बंद रेलवे क्राशिंग के पास गुरुवार की रात ग्रामसभा भभुआर निवासी 37 वर्षीय विपीन ओझा पुत्र श्रीकांत ओझा मुगलसराय की तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गए । जिनकी वाराणसी ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के विषय में विपिन ओझा के साथ मौजूद आशीष ओझा ने बताया कि मुगलसराय की ओर से आई तेज रफ्तार ट्रेन को देख कर उन्होंने आवाज दिया, लेकिन विपिन ने ध्यान नहीं दिया । ट्रेन की चपेट में आने से घायल विपिन को आनन फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजन वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गए। जहां डॉक्टर देखही ही विपिन को मृत घोषित कर दिया । मृतक को दो पुत्री 12 वर्षीय धीरी और 8 वर्षीय साक्षी है। मृतक रियल स्टेट का काम करते थे। हादसे से पूरा पर...