धनबाद, फरवरी 24 -- कालूबथान। कालूबथान ओ पी क्षेत्र के खोखरापहाड़ी गांव निवासी सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई के उरमा रोड के नतुनडीह गांव के समीप बंद जय मां तारा इंडस्ट्रीज रिफैक्ट्री में रविवार को दो युवक को लोहा चोरी करते स्थानीय लोगों ने पकड कर पुलिस को सौप दिया। रोबिन चंद्र गोराई ने बताया की कई माह से मेरा रिफैक्ट्री बंद पडा है।इसमें से लोहा ,पंखा, मोटर आदि लाखों रुपए का सामान चुरा कर ले गए थे ।रविवार की दोपहर को मै फैक्ट्री देखने जा रहा था, उसी समय दो मोटरसाइकिल तथा चार चक्का वाहन में सवार आठ लोग लोहा चोरी करने आए थे। जिसमे दो चोर को मौकेपर ही ग्रामीण के मदद से धर दबोचा । तथा बाकी चार चक्का वाहन, टेम्पु व मोटरसाइकिल लेकर भागने मे सफल रहा। मौके पर से एक ग्लेमर मोटरसाइकिल ,दो मोबाईल फोन, केरोसिन पम्प 4 आदि मिला । जो पुलिस...