फिरोजाबाद, नवम्बर 17 -- डेरा बंजारा गांव में गंदगी का अंबार लगने से हालात बेहद खराब हो गए हैं। मुख्य रास्ता पूरी तरह बंद हो जाने से ग्रामीणों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। बदबू, कीचड़ और कूड़े के ढेर से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। सोमवार को ग्रामीणों का सब्र टूट गया और सफाई व्यवस्था को लेकर लोगों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से सड़क पर नाली का पानी और कूड़ा फैला हुआ है, लेकिन शिकायतों के बावजूद सफाई नहीं कराई गई। मजबूर होकर दर्जनों ग्रामीण सड़क पर जमा होकर विरोध जताने लगे। ग्रामीण फिरोज, शरीफ, मुकेश, नबाब, और महेंद्र खां सहित कई लोगों ने कहा कि रास्ता बंद होने से बच्चों की पढ़ाई, रोजगार और बीमारों को अस्पताल ले जाने तक में परेशानी हो रही है। गांव में बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन...