भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में संचालित एक्सरे जांच सेवा गुरुवार को भी बंद रही। दिन में जांच को आये 75 से 80 भर्ती मरीजों की जांच नहीं हुई तो वे लोग सदर अस्पताल या फिर निजी जांच घर चले गये। वहीं रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सचिन कुमार सिंह ने कहा कि गुरुवार की रात करीब आठ बजे से एक्सरे जांच सेंटर में दो नए एसी का इंस्टालेशन किया गया। रात में एसी की कूलिंग सिस्टम की जांच की गई। शुक्रवार को विभाग में एक्सरे जांच सेवा शुरू हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...