गोरखपुर, जून 5 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम के प्रवर्तन दल के सदस्यों द्वारा बक्शीपुर में मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान व्यापारी वैभव तिवारी से की गई मारपीट को लेकर व्यापारी संगठनों में जबरदस्त आक्रोश है। व्यापारियों ने बुधवार को बक्शीपुर में सभी दुकानों को बंद रखते हुए नगर निगम में जोरदार प्रदर्शन किया। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा को सौंपे गए ज्ञापन में व्यापारियों ने प्रवर्तन दल के अशोक सिंह और उनके सहयोगियों को बर्खास्त करने की मांग की है। आक्रोशित व्यापारी बुधवार को बक्शीपुर चौराहे पर जुटे। इस दौरान विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी भी पहुंच गए। सभी ने बक्शीपुर की 150 से अधिक दुकानों से सर्वसम्मति से बंद रखने का निर्णय लिया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए व्यापारी नगर निगम पहुंचे। नगर निगम में नारेबाजी के बाद अपर...