गौरीगंज, मई 9 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। विकास क्षेत्र जमुनहा में किसानों को सरकारी दर पर बीज और खाद उपलब्ध कराने के लिए गोदाम तो हैं। लेकिन उक्त गोदाम का ताला नहीं खुलता है। इसके कारण किसान भटकते रहते हैं और वह निजी दुकानों से खाद व बीज खरीदने को बाध्य हैं। जमुनहा ब्लाक में दो राजकीय बीज गोदाम हैं। जिसमें एक पुराना राजकीय बीज गोदाम गौसपुर में पहले से चालू है। वहीं दूसरा नया बीज गोदाम हरदत्त नगर गिरंट में खोला गया था। इसमें गौसपुर गोदाम तो संचालित किया जाता है। मगर राजकीय बीज गोदाम हरदत्तनगर गिरंट का ताला कभी नहीं खुलता है। इसके कारण क्षेत्र के सैकड़ों किसान गोदाम पर आकर मायूस लौट जाते हैं। किसानों का कहना है कि अब खेती किसानी का समय आ गया है और फसल के लिए खेत को तैयार किया जा रहा है। कुछ दिनों बाद ही खेतों में धान की नर्सरी डालने का काम श...