नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- घर, ऑफिस, पब्लिक टॉयलेट और रेस्तरां में वेस्टर्न सीट का इस्तेमाल किया जाता है। इस सीट को इस्तेमाल करते समय आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए। जैसे इस पर बैठने का तरीका, इस्तेमाल के बाद सीट कवर करना वैगाराह। ज्यादातर रिपोर्ट्स कहती हैं कि इसका इस्तेमाल करने के बाद टॉयलेट सीट का ढक्कन बंद कर देना चाहिए। ज्यादातर लोग इस नियम को फॉलो तो करते हैं लेकिन इस बात से अंजान हैं कि ऐसा क्यों किया जाता है। आइए, जानते हैं क्या टायलेट सीट के ढक्कन को बंद करना हेल्थ से जुड़ा है?क्यों बंद करें टॉयलेट सीट का ढक्कन टॉयलेट सीट का ढक्कन खुला रखकर फ्लश करने से बैक्टीरिया हवा में फैल सकते हैं, जो दीवारों, टूथब्रश और तौलिये जैसी सतहें पर चिपक सकते हैं और चीजों को दूषित कर सकते हैं। ऐसे में इन दूषित चीजों को छूने से और गंदे ब्रश या तौलिय...