रामपुर, जुलाई 10 -- जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने जनपद के विभिन्न उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील बिलासपुर में ग्राम पिपलिया मिश्र के मैसर्स जय मां दुर्गा खाद भंडार एवं मैसर्स अली फर्टीलाइजर्स बंद मिले। इन दोनों प्रतिष्ठानों पर रेट बोर्ड अंकित नहीं पाए गए। दोनों प्रतिष्ठानों के प्राधिकार पत्र को निलंबित करते हुए अर्वरकों की आपूर्ति बाधित कर दी गई है। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि यदि किसी उर्वरक विक्रेता द्वारा उर्वरकों की कालाबाजारी, होर्डिंग, ओवर रेटिंग एवं मुख्य उर्वरकों के साथ अन्य कम प्रचलित अन्य उत्पादों की टैगिंग की जाती है तो उनके विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। उन्हों...