मुजफ्फरपुर, अप्रैल 22 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड में निरीक्षण के दौरान बंद मिले खुटौना आंगनबाड़ी केन्द्र के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने आंगनबाड़ी केन्द्र के बंद होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए डीएम को प्रतिवेदन भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने पत्र की प्रति सीडीपीओ रुपम रानी को भी भेजी है। बीडीओ ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जांच के दौरान केन्द्र बंद मिला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...