श्रावस्ती, अगस्त 29 -- श्रावस्ती,संवाददाता। लोगों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए सीएचसी व पीएचसी में चिकित्सकों की तैनाती है। मगर अस्पताल की व्यवस्थाएं भगवान भरोसे ही चल रही है। इसका नजारा स्वयं सीएमओ ने देखा। पांच चिकित्सकों की तैनाती वाले अस्पताल में सीएमओ के निरीक्षण के दौरान ताला लटकता मिला। पता चला कि यहा पर अधीक्षक की ओर से किसी भी चिकित्सक व कर्मचारी की इमरजेंसी में ड्यूटी ही नहीं लगाई जा रही है। सीएमओ ने सीएचसी में तैनात अधीक्षक समेत पांच चिकित्सकों समेत आठ कर्मचारियों का एक माह का वेतन रोक दिया है। इसे लेकर अधीक्षक को जिम्मेदार मानते हुए स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवा में अधीक्षक डा सुजीत कुमार सिंह सहित पांच चिकित्सकों, दो फार्मेसिष्ट व एक वार्ड ब्वाय की तैनाती है। इसके बाद भी यहां केवल ओपीड...