महाराजगंज, दिसम्बर 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मिठौरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर, कक्षा कक्ष, रसोई, छात्रावास, शौचालय व परिसर की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कड़ा निर्देश दिया कि ठंड में बालिकाओं की सुविधा व भोजन का विशेष ख्याल रखें। लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने विद्यालय में छात्राओं की शैक्षिक प्रगति, सुरक्षा व्यवस्था और दैनिक गतिविधियों के सुचारू संचालन के संबंध में बीएसए रिद्धी पांडेय से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कक्षा छह व आठ में स्थापित स्मार्ट टीवी क्रियाशील नहीं पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने तत्काल स्मार्ट टीवी को ठीक कराने और शिक्षण प्रक्रिया में तकनीक के प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीएम ने ...