प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 22 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी नगर के ढकवा मोड़ तिराहे पर संचालित निजी हॉस्पिटल में शनिवार सुबह डिलेवरी के दौरान नवजात शिशु की मौत के हंगामा के बाद अस्पताल के कर्मचारी ताला बंद कर फरार हो गए थे। सोमवार को दोपहर बाद डिप्टी सीएमओ सहित अन्य की टीम मौके पर पहुंची। अस्पताल का कोई भी कर्मचारी उन्हें नहीं मिला। चिकित्सकों की टीम ने शटर में ताला लगाकर उसको सील कर दिया। टीम ने कोतवाली में भी तहरीर पुलिस को दी है। पट्टी नगर के ही सिविल लाइन पानी की टंकी के निकट के निवासी विमल सोनी उर्फ डब्लू सोनी की पत्नी पिंकी सोनी को डिलेवरी के लिए शनिवार सुबह निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां पर उसने मृत अवस्था में एक बालक को जन्म दिया। बालक के मौत की खबर जब परिजनों को लगी तो उन्होंने वहां पर हंगामा कर इलाज में लापरवाही क...