रुडकी, फरवरी 23 -- कस्बे में चोरों ने बंद पड़े मकान में घुसकर करीब 5 लाख रुपये की नकदी तथा 10 लाख के आसपास के सोने व चांदी के गहने चुरा लिए। घटना के समय मकान में रहने वाले सभी चार परिवारों के लोग रिश्तेदार की शादी में सहारनपुर गए हुए थे। पुलिस मुकदमा दर्ज कर चारों का सुराग तलाश कर रही है। कोतवाल राजीप रौथाण ने बताया कि तहरीर के आघार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिस जगह चोरी हुई है, पुलिस की टीम उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर चोरी करने वालों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...