सीवान, नवम्बर 18 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। सीवान-बड़हरिया मुख्य मार्ग के जमुनागढ़ कोइरीगांव बाईपास रोड स्थित वीरेंद्र शर्मा के मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने मकान के मेन गेट का ताला काटकर घर में प्रवेश किया और आलमारी तोड़कर करीब दो लाख रुपये नकद, ढाई लाख रुपये के आभूषण, कपड़े और अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। घटना उस समय हुई जब वीरेंद्र शर्मा का पूरा परिवार उनके भाई नंदलाल शर्मा के निधन के बाद हातिमपुर गांव में श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गया हुआ था। परिवार की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर चोरों ने आराम से वारदात को अंजाम दिया। चोरी का पता तब चला जब वीरेंद्र शर्मा का पुत्र दुकान का सामान लेने घर पहुंचा। उसने देखा कि मेन गेट का ताला कटा हुआ है और घर के अंदर सामान चारों ओर बिखरा पड़ा है...