आदित्यपुर, नवम्बर 30 -- आदित्यपुर, संवाददाता। आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिओम नगर के मार्ग संख्या-02 स्थित एक मकान में धावा बोल कर चोरों ने नगदी और लाखों रुपए के जेवर सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। घटना विगत 27 नवंबर के रात की बताई जाती है। घटना के समय गृहस्वामी दीपक कुमार सोनी घर में ताला बंद कर गांव गए हुए थे। चोरों ने मकान के चारों दरवाजे और तीन ताले तोड़ कर घर में प्रवेश किया। चोरी की सूचना गृहस्वामी को 27 नवंबर को प्रातः करीब 3:52 बजे किसी परिचित ने फोन पर दी। वापस लौटने के बाद गृहस्वामी ने देखा कि चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर नीचे कमरे में रखे सोने-चांदी के आभूषणों सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी हुए सामान में सोने की चूड़ी, चांदी के पायल, बिछिया, कान के टॉप्स और चार लाख, पचास हजार रुपये नगद शामिल है। चोर घर में लगे ...