कानपुर, फरवरी 24 -- कानपुर। अनवरगंज में शातिर चोर ने एक बंद मकान से नकदी व जेवर समेत करीब चार लाख रुपये का माल पार कर दिया। शातिर ने दिनदहाड़े एक घंटे में ही वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू की। बांसमंडी निवासी मोहम्मद जिबरान ने बताया कि 21 फरवरी को शाम करीब छह बजे वह डिप्टी पड़ाव स्थित ससुराल गए थे। करीब एक घंटे बाद जब वह लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। अंदर दाखिल होने पर घर की अलमारी से करीब 45 हजार नकद और जेवर समेत करीब चार लाख रुपये का माल गायब था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। अनवरगंज थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर आरोपित की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...