हापुड़, अप्रैल 22 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अर्जुन नगर गली नंबर 9 में स्थित बंद मकान को चोरों ने रविवार की रात को खंगाल कर लाखों रुपये चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस उल्टा धमका रही है। वहीं पुलिस ने तहरीर लेने से साफ इंकार कर दिया। मोहल्ला अर्जुन नगर गली नंबर 9 निवासी सोनू ने बताया कि एक कंपनी में नौकरी करते है। परिवार में पत्नी व दो बच्चे है। रविवार की शाम को मकान का ताला लगाकर पत्नी व बच्चों के साथ मुरादनगर दवाई दिलाने गया था। रात अधिक होने पर वहां रिश्तेदारी में रूक गए थे। सोमवार को पड़ोस के लोगों ने फोन कर बताया कि मकान के गेट का मुख्य ताला टूटा हुआ है। मामले की जानकारी होने पर घर जाकर देखा तो कमरे की अलमारी में रखे 40 हजार रुपये नगद, एक जोड़ी सोने के कुंडल, एक सोने की अंगूठी, एक ...