आगरा, दिसम्बर 18 -- कस्बा के मोहल्ला नगला इमाम बख्श में बुधवार शाम को शॉर्ट सर्किट के कारण एक बंद मकान में आग लग गई। आसपड़ोस के लोगों ने जब मकान से लपटें व धुआं निकलता देखा तो जानकारी गृहस्वामी एवं पुलिस को दी। आग इतनी विकराल थी के लोग देखकर सहम गए थे। फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। गृहस्वामी के मुताबिक लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। कस्बा के मोहल्ला इमाम बख्श निवासी शकील सिद्दीकी अपने परिवार के साथ बुधवार शाम को चार बजे मकान ताला लगाकर अलीगढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शाम लगभग 6:15 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठती देख मोहल्ले वासियों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने सूचना दमकलकर्मियों को दी। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई। मोहल्ले...