आगरा, मई 5 -- शहर की दीनदयालपुरम कोलोनी में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रूपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। गृह स्वामिनी के अनुसार चोर घर में रखी 50 हजार रूपये की नकदी, सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। पुलिस ने चोरी की सूचना मिलने पर वारदात की जानकारी ली है। शहर के दीनदयालपुरम की रहने वाली कुसुम पत्नी स्वर्गीय चेतन सिंह ने बताया कि वह अपने बच्चों विनय व विशाल के साथ ससुर से मिलने आगरा गईं थीं। सोमवार की सुबह जब दूधिया ने उनके घर का ताला टूटा देखा तो इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी। कुसुम भी घर में चोरी होने की सूचना मिलने पर कासगंज आ गईं। उन्होंने बताया कि चोर मकान का ताला तोड़कर घर में घुस गए। घर की अलमारी में रखे 50 हजार रुपये, 11 सोने की अंगूठी, एक सोने का हार, दो जोड़ी झुमकी, दो जोड़ी झाले, तीन जोड़ी कुंडल, लक्ष्मी ग...