हापुड़, अगस्त 12 -- बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव डेहरा रामपुर में एक युवक का बंद घर में शव मिला। जिसके शरीर पर काफी चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतक के भाई ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली निवासी यशपाल ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि उसका छोटा भाई रामलखन (27) गांव डेहरा रामपुर में अकेला रहता था। जिसकी सोमवार की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है। युवक की हत्या की सूचना मिलते ही घर समेत आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। इस दौरान घर में रखा सामान भी टूटा-फूटा मिला। वहीं, सिर में भी गहरी चोट और शरीर के अन्य जगहों पर भी चोट के निशान हैं। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेक र पोस्टमा...