देवघर, जुलाई 26 -- देवघर। नगर थाना अंतर्गत हदहदिया पुल के पास एक लंबे समय से बंद पड़े पुराने मकान से मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान 24 घंटे बाद भी नहीं हो पाई है। हलांकि शव के डीएनए जांच के लिए पुलिस ने धनबाद भेज दिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामलाआत्महत्या या हत्या का है, के बारे में स्थानीय लोगों से पता करने में जुटी है। बता दें कि गुरुवार को नगर थाना के हदहदिया पुल के पास स्थित अधिवक्ता ललित झा के बंद घर से दुर्गंध की सूचना स्थानीय लोगों ने मकान मालिक को दी थी। शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना लगभग 8 से 10 दिन पुरानी हो सकती है। पुलिस ने मकान का ताला तोड़ अंदर प्रवेश किया तो एक व्यक्ति का शव सड़ी-गली अवस्था में रस्सी से लटका था। स्थिति देख अंदाजा लगाया गया कि मौत कई दिन पहले हुई होगी। डॉक्टर की ...