रुडकी, मई 27 -- दस दिन पहले बंद मकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने सोमवार देर रात मुकदमा पंजीकृत कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली के मोहल्ला इमली रोड निवासी करीना अजीम पुत्री शाहिद खान ने पुलिस को बताया कि इसी 17 मई को उसके माता पिता किसी काम से पटियाला गए थे। और घर पर कोई नही था। जिसके चलते रात के समय चोरों ने घर में घुसकर वहां से ज्वैलरी, नगदी और बाइक पर हाथ साफ कर दिया। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...