बदायूं, जनवरी 21 -- फैजगंज बेहटा। क्षेत्र के गांव भोजपुर में अज्ञात चोरों ने महावीर सिंह के बंद मकान को निशाना बनाकर नगदी और जेवरात चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह हुई। तब पीडित ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव के रहने वाले महावीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रात में ड्यूटी के लिए गांव के पास ईंट भट्ठे पर थे और मकान पूरी तरह खाली था। चोरों ने घर में दाखिल होकर कमरों के कुंडे काटे और अलमारी में रखी लगभग 50 हजार रुपये की नगदी और दो जोड़ी चांदी की पाजेब, एक जोड़ी सोने के कुंडल, एक सोने की अंगूठी, चांदी का बिछुआ समेत अन्य घरेलू सामान चोरी कर फरार हो गए। सुबह लौटने पर पीड़ित ने टूटी अलमारी और बिखरे सामान को देखकर पुलिस को तहरीर दी। चौकी प्रभारी रामकुमार ने बताया कि तहरीर मिल...