पीलीभीत, सितम्बर 16 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देश नगर निवासी सोनू पुत्र राजकुमार के घर पर 31 अगस्त को एक व्यक्ति ने बंद घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात और पर चोरी कर लिए थे। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने सीसी कैमरों के माध्यम से आरोपी युवक की तलाश शुरू की। एक सूचना के आधार पर कोतवाली की ठेका चौकी प्रभारी मनवीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ मिलकर सोमवार को थाना न्यूरिया क्षेत्र के न्यूरिया कॉलोनी निवासी गोपी पुत्र महादेव को शिव नगर कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सोनू के घर से चोरी किए गए जेवरों के अलावा कुछ अभिलेख भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना...