गाज़ियाबाद, अक्टूबर 14 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने बंद मकान में चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस को एक मकान से चुराए गए आभूषण और नकदी बरामद हुई है। लोनी बॉर्डर थाना पुलिस दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने सूचना पर तीन युवकों को रोक कर उनके सामान की तलाशी ली। तलाशी में उनके कब्जे से आभूषण मिले। पूछने पर तीनों संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दीपक निवासी रामेश्वर पार्क थाना अंकुर विहार लोनी, जितेंद्र कुमार उर्फ सोनू और विजयपाल निवासी शिव विहार थाना करावल नगर दिल्ली बताएं। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि दीपक व जितेंद्र दिन में लोनी के आस पास के क्षेत्र में घूम कर बंद मकानों की रेकी कर ...