बांदा, जून 27 -- बांदा। संवाददाता बंद घर का ताला तोड़कर चोरी नकदी, जेवर, बर्तन आदि उठा ले गए। गांव से परिवार शहर के घर के पहुंचा, तब वारदात की जानकारी हुई। पीड़ित ने शहर कोतवाली में मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। ग्राम करछा निवासी कपिल अवस्थी के मुताबिक, शहर कोतवाली क्षेत्र में गल्ला मण्डी के सामने वाली गली पाठक के प्लाट के पीछे मकान है। चार दिन पहले शहर के मकान आया। सबकुछ देखभाल कर अच्छे से ताला लगाकर गांव चला गया। 24 जून को पत्नी व भाई के साथ आकर देखा तो चोरी की घटना पता चली। चोर छत से चढ़कर गैलरी की कुंडी तोड़कर अंदर दाखिल हुए। लॉक तोड़कर अलमारी से 10000 नगदी, सोने की चेन, कान के बाले , पायल, चांदी के तीन जोड़ी मीने एवं एक टीवी, सिलाई मशीन बर्तन आदि उठा ले गए थे। पीड़ित ने मामले की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...