बलिया, सितम्बर 23 -- दलनछपरा। स्थानीय गांव के रहने वाले सुनील गुप्ता के घर का ताला तोड़कर चोर कीमती सामान समेट ले गये। इसकी जाकारी होने पर पहुंचे पीड़ित ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सुनील ने पुलिस को बताया है कि मकान में ताला बंदकर पूरा परिवार बाहर रहता है। रविवार को पड़ोसी अपने छत पर पहुंचे तो उनकी नजर सीढ़ी के उपर उखाड़े गये टीन शेड पर पड़ी। उन्होंने मामले से मुझे अवगत कराया। मंगलवार को पहुंचे सुनील घर में पहुंचे तो कमरों का ताला टूटा हुआ था तथा उसमें मौजूद आलमारी, सूटकेश आदि को तोड़कर उसमें मौजूद सोने-चांदी के गहने और कीमती सामान लेकर जा चुके हैं। एसओ दोकटी अनुपम जायसवाल का कहना है कि चोरी की जानकारी हुई है, मामे की जांच की जा रही है। चार दिन पहले हुई चोरी में दर्ज हुआ मुकदमा बांसडीह।...