बरेली, जुलाई 2 -- बरेली जिले के नवाबगंज क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। यहां एक युवक की इंस्ट्राग्राम पर एक लड़की से दोस्ती हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों चोरी-छिपे मिलने लगे। एक दिन युवक ने गर्लफ्रेंड संग अय्याशी की योजना बनाई। युवक ने प्रेमिका को एक बंद मकान में बुलाया। दोनों के प्रेम-प्रसंग में कोई खलल न पैदा कर दे इसके लिए उसने अपने दो दोस्तों को घर के बाहर पहरेदारी के लिए बिठा दिया और दोनों रंगरेलियां मनाने ले। पड़ोसियों को जब शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को खबर दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान खुलवाया तो प्रेमी-प्रेमिका आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस दोनों को पकड़कर थने ले आई। इसके बाद दोनों के परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के ठिरिया सैदपुर गांव का एक युवक पीलीभीत हाईवे पर स्थित एक...